उत्तराखंड में इन दिनों चारधाम यात्रा पर बड़ी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं. वहीं, सबसे ज्यादा श्रद्धालु बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. जिसमें आम श्रद्धालु से लेकर वीआईपी और सेलिब्रिटी तक शामिल है. बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान भी बीते रविवार केदारनाथ धाम पहुंची. इस दौरान वो दो दिनों तक धाम में रुकी. मंगलवार को उन्होंने मंदिर में बाबा केदार की पूजा अर्चना की और स्थानीय लोगों से भी मुलाकात की.बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान केदारनाथ धाम पहुंची. जहां सारा ने बाबा केदार की पूजा अर्चना की और आशीर्वाद लिया. केदारनाथ धाम में सारा अली दो दिनों तक रही. इस दौरान उन्होंने बाबा केदारनाथ की पूजा अर्चना की. साथ ही स्थानीय लोगों से भी मुलाकात की.