बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की अपकमिंग स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'मैदान' की नई रिलीज डेट की घोषणा कर दी गई है। इससे पहले यह फिल्म 3 जून को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब यह नए डेट के साथ रिलीज होगी।
दरअसल, अभिनेता अजय देवगन ने फिल्म की नई रिलीज डेट की घोषणा करते हुए ट्वीट पर लिखा, 'एक अज्ञात नायक सैयद अब्दुल रहीम की सच्ची कहानी का अनुभव करें, जिन्होंने भारत को गौरवान्वित किया है। 'मैदान' 17 फरवरी, 2023 को रिलीज हो रही है'।
आपको बता दें कि, फिल्म 'मैदान' भारतीय राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के मैनेजर और कोच रहे सैयद अब्दुल रहीम पर आधारित है। इस फिल्म में अजय देवगन के साथ प्रियामणि, गजराज राव, बोमन ईरानी और रुद्रनील घोष लीड रोल में नजर आएंगे।