Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 17 Aug 2023 9:00 pm IST


कोटद्वार का एक और पुल गिरने की कगार पर ?


कोटद्वार। कोटद्वार में बीती आठ अगस्त व 13 अगस्त की रात उफान पर आई खोह नदी ने सिद्धबली मंदिर की ओर आने वाले पुल के एक पिलर की बुनियाद को खोखला कर दिया है। यदि नदी पुन: उफान पर आई तो पुल का धराशायी होना तय है। कोटद्वार में वर्ष 2017 से 2021 के मध्य चैनेलाइजेशन के नाम पर हुए अवैध खनन के दौरान खोह नदी में बड़े-बड़े गड्ढे खोद दिए गए।नियमों को ताक में रख हुए इस खनन का खामियाजा नदी से लगे गाड़ीघाट, काशीरामपुर तल्ला क्षेत्र की जनता आज भी भुगत रही है। खननकारियों ने सिद्धबली मंदिर की ओर जाने वाले पुल के नीचे भी खनन गतिविधियों को अंजाम देते हुए पुल के पिलरों की नींव को भी खंगाल दिया था।लोक निर्माण विभाग की दुगड्डा इकाई ने पुल को बचाने के लिए पिलरों की प्लेटफार्म पर सुरक्षा प्रबंध किए। लेकिन, बीती आठ अगस्त व 13 अगस्त की रात हुई मूसलाधार वर्षा के दौरान पर खोह नदी के तेज बहाव के आगे लोनिवि की ओर से किए गए तमाम सुरक्षा उपाय धरे के धरे रह गए। नदी के तेज बहाव के कारण नदी के मध्य हिस्से में मौजूद एक पिलर का प्लेटफार्म क्षतिग्रस्त हो गया है व नदी प्लेटफार्म की बुनियाद के नुकसान पहुंचा रही है।यदि आने वाले दिनों में नदी पुन: उफान पर आई तो सिद्धबली पुल का धराशायी होना तय है।