उधमसिंह नगर-क्षेत्र में ब्लैक फंगस से पीड़ित महिला रोगी मिली है। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां डॉक्टरों की जांच में ब्लैक फंगस की पुष्टि होने पर महिला को इलाज के लिए हल्द्वानी एसटीएच रेफर कर दिया गया। पूर्व विधायक डॉ शैलेंद्र मोहन सिंघल ने बताया कि सीमावर्ती गांव भटपुरा थाना अफजलगढ़ निवासी 50 वर्षीय महिला को डायबिटीज थी। महिला में कुछ दिनों पहले कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। काशीपुर के एक निजी अस्पताल में महिला का इलाज किया गया था।