गरीब महिलाओं के लिए राहत की सौगात लेकर पहुंची ऋषिकेश पुलिस
ऋषिकेश पुलिस लगातार मिशन हौसला के तहत जरूरतमंद लोगों की मदद करने में जुटी है कहीं दवाई ऑक्सीजन तो कहीं राशन आदि उपलब्ध कराया जा रहा है ।
ऋषिकेश के कोतवाल रितेश शाह ने सहकर्मियों कर्मियो और एनजीओ एम पावर हर के सदस्यों के साथ मिलकर जीवनी माई रोड पर पुराने कपड़े बेचने की दुकान चलाने वाली 25 महिलाओं को चिन्हित किया जिन की दुकानें फिलहाल कोविड- कर्फ्यू के कारण बंद हैं, जो अकेले निवासरत हैं।
इन सभी महिलाओं को परिवार के पालन पोषण हेतु ऋषिकेश क्षेत्र अंतर्गत "EMPOERR HER" नामक एनजीओ के प्रभारी श्री जितेंद्र कुमार निवासी चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश से संपर्क कर 25 पैकेट राशन उपलब्ध कराया गया। इन सभी महिलाओं को *कोतवाली ऋषिकेश के प्रांगण में सोशल डिस्टेंस के नियमों का पालन कर, सबसे पहले मास्क वितरित कर एनजीओ के माध्यम से राशन बटवाया गया।