Read in App


• Sat, 14 Sep 2024 10:32 am IST


रानीखेत में बारिश के चलते जनजीवन प्रभावित, पेड़ गिरने से दुकानों को नुकसान


अल्मोड़ा (रानीखेत) : लगातार हो रही बारिश के कारण कई स्थानों में भूस्खलन व सड़क मार्ग बंद हो रहे हैं. नगर में राजकीय चिकित्सालय के निचले हिस्से में भूस्खलन के चलते पेड़ गिरने से दुकानों को नुकसान पहुंचा है. राजकीय चिकित्सालय और कैंट कर्मचारी निवास की ओर से भूस्खलन हुआ. जिसके कारण ये घटना घटी.राजकीय चिकित्सालय की ओर से भू कटाव के कारण पेड़ नूतन बार एवं रेस्टोरेंट की ओर झूल गया. विद्युत लाइनों से खतरे को देखते हुए विद्युत विभाग को सूचना दी गई. मौके पर पहुंचे पुलिस के जवान भीड़ को व्यवस्थित करने व यातायात को नियंत्रित करने में लगे रहे. कुछ देर तक यातायात बाधित रहा. बारिश के चलते जनजीवन प्रभावित रहा. भूस्खलन के बाद एसडीएम ने सुरक्षा की दृष्टि से अस्पताल खाली कराने के निर्देश दिये हैं. साथ ही मरीजों को प्राइवेट अस्पताल में शिफ्ट किया गया है.