कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि उत्तराखंड की मोदी-धामी सरकार को हटाने का सही वक्त आ चुका है। अब जनता को चाहिए कि वह अपने वोट की चोट से इस सरकार को करारा जवाब दे।
बृहस्पतिवार को रुद्रपुर के एक होटल में प्रेस वार्ता करते हुए सुरजेवाला ने कहा कि आजादी के बाद सबसे लंबे चले किसान आंदोलन की राह में कांटे बिछाने वाली और खेती को उद्योगपतियों को बेचने का षड़यंत्र रचने वाली भाजपा सरकार 700 किसानों की शहादत के लिए जिम्मेदार है। लखीमपुर खीरी में किसानों को निर्ममता से गाड़ी से रौंदने वाली सरकार को माफ नहीं किया जाना चाहिए। भाजपा सरकार का वर्ष 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने का वादा भी खोखला साबित हो चुका है। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार व भाजपा सरकार का डीएनए ही किसान-मजदूर विरोधी है।