'द कपिल शर्मा शो' का तीसरा सीज़न शुरू होने के लिए बस कुछ ही समय शेष है।लोगों को गुदगुदाने वाला कॉमेडी शो के इस सीजन को सलमान खान प्रोड्यूस कर रहे हैं। खास बात यह हैं, 21 अगस्त को ऑन एयर होने वाले इसके पहले गेस्ट अक्षय कुमार (Akshay Kumar) समेत फिल्म 'बेल बॉटम' (Bell Bottom) की पूरी टीम होगी। आपको बता दें, की इस एपिसोड से जुड़ी एक विडियो चैनल ने सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसमे भारती सिंह यह पूछते दिख रही हैं की शो के मालिक सलमान खान हैं या अक्षय कुमार? दरअसल, अक्षय कुमार द कपिल शर्मा शो में अक्सर आते रहते हैं, इसी पर चुटकी लेते हुए भारती अक्षय के साथ मज़ाक करते हुए दिखी। भारती के इस सवाल पर जहां कुछ लोग खूब हंसे तो कुछ के मन में इस बात पर सलमान खान के रिएक्शन को लेकर सवाल उठते दिखे।