भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की. कप्तान हरमनप्रीत कौर और तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर को सीरीज के लिए आराम दिया गया है.कप्तान हरमनप्रीत के चोटिल होने के कारण स्मृति मंधाना इस सीरीज में टीम की कमान संभालेंगी. वहीं, ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा टीम की उपकप्तान होंगी. 10 जनवरी से शुरू हो रही घरेलू सीरीज के तीनों मैच राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेले जाएंगे.
आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारत की टीम :-
स्मृति मंधाना (कप्तान), दीप्ति शर्मा (उपकप्तान), प्रतीक रावल, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्स, उमा छेत्री (विकेट कीपर), ऋचा घोष (विकेट कीपर), तेजल हसबनीस, राघवी बिष्ट, मिन्नू मणि, प्रिया मिश्रा, तनुजा कंवर, तितास साधु, साइमा ठाकोर, सायली सतघरे