हरिद्वार: शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज हुआ है। इस बार पुलिस ने देहरादून निवासी युवक की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने धारा 153 ए के तहत किसी धर्म जाति या संप्रदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और 295 ए के तहत किसी व्यक्ति द्वारा द्वेषपूर्ण भावना से किसी भी धर्म जाति के खिलाफ अपमानजनक बात करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। नगर कोतवाल राकेंद्र कठैत ने बताया कि नदीम कुरैशी निवासी धामावाला कोतवाली देहरादून ने एसएसपी देहरादून को शिकायत देकर बताया कि शिया वक्फ बोर्ड यूपी के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी ने 12 नवंबर 2021 को हरिद्वार के देवपुरा स्थित प्रेस क्लब में अपनी किताब के विमोचन के दौरान धर्म विशेष पर टिप्पणी की थी। इससे भारत में रहने वाले धर्म विशेष के लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। इसके साथ ही अर्नगल बयानबाजी से सम्पूर्ण विश्व में भारत की धर्म निरपेक्ष राष्ट्र की छवि को धूमिल करके देशद्रोह का कार्य किया है। भारत ऐसा देश है जो सभी धर्मों के प्रतीक व पूजनीय ईष्ट के सम्मान जनक आदर की सुरक्षा प्रदान करता है।