नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने 103 दिन बाद बुधवार को अपनी पत्नी सीमा सिसोदिया से मुलाकात की। सीमा को मल्टीपल स्केलेरोसिस नाम की बीमारी है और यही वजह से दिल्ली हाईकोर्ट ने सिसोदिया को पत्नी से मिलने के लिए सात घंटे की जमानत दी थी। बता दें कि सिसोदिया को शराब नीति मामले में सीबीआई ने 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था। वे दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं।
इस मुलाकात के बाद सीमा सिसोदिया ने आरोप लगाया कि सात घंटे की मुलाकात के दौरान पुलिस उनके बेडरूम के
दरवाजे पर बैठी रही। उन्हें पुलिस लगातार देख रही थी और उनकी हर बात सुन रही थी। फेसबुक
पर सीमा ने एक नोट शेयर कर कहा, शायद इसीलिए
कहते हैं कि राजनीति गंदी है।
सीमा सिसोदिया ने लिखा ये नोट