Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 9 Sep 2021 6:30 am IST

राजनीति

उत्तराखंड BJP के चुनाव प्रभारी बने जोशी


उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को अब सिर्फ 6 महीने बचे हैं। सियासी तपिश बढ़ने लगी है। बीजेपी ने प्रदेशभर में जन आशीर्वाद रैली निकालकर जनता का साथ मांगा तो वहीं आगामी चुनाव में पार्टी को लीड कौन करेगा, ये भी पता चल गया है। साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी उत्तराखंड के चुनाव प्रभारी होंगे। उनके अलावा लॉकेट चटर्जी और सरदार आरपी सिंह को विधानसभा चुनाव के लिए सह-प्रभारी नियुक्त किया गया है। प्रह्लाद जोशी सत्रहवीं लोकसभा में नरेन्द्र मोदी के मंत्रिमण्डल में संसदीय कार्यमंत्री, कोयला मंत्री तथा खान मंत्री हैं। इनका जन्म 11 सितंबर, 1962 को कर्नाटक के बीजापुर, मैसूर में हुआ। उन्होंने हुबली यूनिवर्सिटी से स्नातक किया है। वह 2009 में हुए आम चुनाव में कर्नाटक के धारवाड़ चुनाव क्षेत्र से 15वीं लोकसभा के लिए सदस्य निर्वाचित हुए थे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कट्टर समर्थक और लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी के लिए काम कर रहे प्रह्लाद जोशी ने धारवाड़ इलाके से चार बार जीत हासिल की है। विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जिन्हें सह प्रभारी बनाया है, उनके बारे में भी जान लें।