90 के दशक में ममता कुलकर्णी ने अपने अदाओं के जलवे से सबको दीवाना बनाया हुआ था। ममता कुलकर्णी भले ही आज फिल्मों से दूर हों, लेकिन अपने निजी जीवन के कारण वे हमेशा सुर्ख़ियों में रही हैं। ममता का अफेयर अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन से था। खबर है कि छोटा राजन की वजह से उन्हें कई बड़ी फ़िल्में भी मिली थी। बॉलीवुड करियर को अलविदा कहने के बाद ममता ने ड्रग स्मगलर विक्की से शादी कर ली थी।