Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 20 Jun 2022 3:18 pm IST


उत्तराखंड के लिए खुशखबरी ! राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रामकृष्ण


उत्तरकाशी: उत्तराखंड की ओर से उत्तरकाशी जिले के बड़कोट निवासी 72 वर्षीय रामकृष्ण बडोनी ने बड़ोदरा गुजरात मे आयोजित राष्ट्रीय ओपन मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 की प्रतियोगिता के 800 मी दौड़ में द्वितीय और 1500 मी की दौड़ में तृतीय स्थान प्राप्त किया। एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जीत हासिल करने पर स्थानीय लोगों ने खुशी व्यक्त की।स्वर्णिम गुजरात स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बड़ोदरा, गुजरात में 16 से 19 जून तक राष्ट्रीय ओपन मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें देश के विभिन्न राज्यों के प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। उत्तरकाशी जिले के वार्ड नंबर 4, नगर पालिका परिषद बड़कोट निवासी रामकृष्ण बडोनी ने अपना जलवा दिखाते हुए 800 मीटर की दौड़ में द्वितीय स्थान हासिल किया तथा 1500 मीटर की दौड़ में तीसरे स्थान पर रहे। रामकृष्ण बडोनी ने बीते मार्च में भल्ला कॉलेज स्पोर्ट्स स्टेडियम हरिद्वार में हुई चतुर्थ उत्तराखंड मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 प्रतियोगिता के 800 मीटर और 1500 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीता था।