शनिवार 9 जुलाई को जब भारतीय क्रिकेट टीम का टीम मैनेजमेंट इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए प्लेइंग इलेवन का चयन करने बैठेगा तो उसके सामने सबसे बड़ी समस्या होगी कि पूर्व कप्तान विराट कोहली के साथ क्या किया जाए। उनको बाहर बिठा नहीं सकते और किस खिलाड़ी की जगह उनको मौका मिलेगा, ये सबसे बड़ा सवाल मैनेजमेंट के जेहन में होगा। दरअसल, इस समय सबसे बड़ा सवाल तो ये है कि रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कौन करेगा। अगर राइट और लेफ्ट हैंड कॉम्बिनेशन की तरफ देखा जाएगा तो फिर रोहित के साथ ईशान किशन या ऋषभ पंत (पहली बार) नजर आ सकते हैं। ऐसे में मध्य क्रम में फिर दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार और श्रेयस अय्यर में किसी एक ही खिलाड़ी को मौका मिल सकता है, क्योंकि विराट कोहली प्लेइंग इलेवन में वापसी करेंगे। विराट कोहली की जगह अगर कोई और नाम होता तो निश्चित रूप से उस खिलाड़ी को बाहर बैठना पड़ता, क्योंकि वे इस समय अच्छी लय में नहीं हैं। बावजूद इसके उनको प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा, क्योंकि उनका औहदा ऐसा है और वे किसी भी स्थिति में रन बना सकते हैं।