गंगोत्री हाईवे से लगी सब्जी मंडी काली कमली धर्मशाला के पीछे शिफ्ट होगी। रामलीला मैदान से हटाए गए रेड़ी-ठेली व फड़ व्यापारियों को भी यहीं जगह दी जाएगी। पालिकाध्यक्ष रमेश सेमवाल ने काली कमली क्षेत्र का निरीक्षण किया।धर्मशाला के पीछे रेड़ी-ठेली व फड़ व्यापारियों के साथ सब्जी मंडी के लिए पर्याप्त जगह मौजूद है, जिसके लिए वहां स्थानीय लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया जाएगा। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि नगर क्षेत्र में ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटने के लिए भी रेड़ी-ठेली व फड़ व्यापारियों के साथ सब्जी मंडी को मुख्य मार्ग से हटाया जाना जरूरी है। जगह बचने पर वहां दुपहिया वाहनों की पार्किंग की भी व्यवस्था की जाएगी।