टेलीविजन जगत की सबसे फेमस कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' लोगों के बीच आज भी खूब पसंद किया जाता है। इस बीच तारक मेहता का उल्टा चश्मा के दर्शकों के लिए एक खुशखबरी हैं।
दरअसल, 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो को छोड़ चुकी दया भाभी उर्फ दिशा वकानी बहुत जल्द कमबैक करने की तैयारी में हैं। जी हां आपने सही सुना। लेकिन इस बार दिशा वकानी कुछ शर्तों के साथ 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो में वापसी कर रही हैं।
ये हैं दिशा की कुछ शर्तें
दिशा ने मेकर्स के सामने प्रति एपिसोड 1.5 लाख रुपये चार्ज करने की शर्त रखी हैं। इसके अलावा उन्होंने सेट पर सिर्फ तीन घंटे ही काम करने की शर्त रखी हैं। साथ ही उन्होंने सेट पर अपने बच्चे के लिये नर्सरी की मांग की हैं।