रुड़की: इन दिनों पूरे देश में चर्चा का विषय बनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' में रुड़की के युवक ने भी अपने अभियन का शानदार प्रदर्शन किया है। हालांकि फिल्म में उनका किरदार छोटा है, लेकिन उनके अभिनय को सराहा गया है।
पुलिस कर्मी का रोल किया अदा
रुड़की के पुरानी तहसील स्थित मनोज शर्मा के पुत्र शुभम शर्मा ने इस फिल्म में एक पुलिस कर्मी का रोल अदा किया है। शुभम शर्मा राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, वाराणसी से पासआउट है। वह लगातार अभिनय के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं।