Read in App


• Thu, 16 Nov 2023 4:58 pm IST


डिस्पोजेबल बनाने वाली फैक्टरी में लगी आग, मशक्कत के बाद पाया काबू


ऊधम सिंह नगर : क्षेत्र के भूरारानी में कागज के डिस्पोजेबल बनाने की एक फैक्टरी में अचानक आग लग गई। सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।   आग की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है। सिटी वन काॅलोनी निवासी गुरमुख सिंह ने भूरारानी मटकोटा रोड पर एक भवन की पहली मंजिल को किराये पर लेकर डायमंड पैकेजिंग नाम से डिस्पोजल बनाने की फैक्टरी लगाई थी। बुधवार सुबह आठ बजे संयुक्त किसान मजदूर संगठन के मीडिया प्रभारी ओंकार सिंह वहां से गुजरे तो फैक्टरी से धुआं निकलता दिखा। उन्हाेंने चौकीदार के साथ ही दमकल को इसकी सूचना दी लेकिन फैक्टरी में रखे डिस्पोजल से आग की लपटें उठने लगीं। सूचना पर फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची। फायर कर्मियों ने लोगों की मदद से आग से कुछ सामान बचाकर बाहर निकाल दिया। चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग के काबू होने से इसी भवन के निचले तल में स्थित जूते की फैक्टरी तक आग नहीं पहुंच सकी। फैक्टरी मालिक गुरमुख सिंह ने बताया कि आग में मशीन और सामान जलने से 30 से 35 लाख का नुकसान हुआ है।