रुद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग जनपद में सीनियर क्रिकेट खिलाड़ियों का ट्रायल 30 अप्रैल को अगस्त्यमुनि स्पोर्ट्स मैदान में होगा। यह जानकारी देते हुए रुद्रप्रयाग क्रिकेट एसोसियेशन के अध्यक्ष कमलेश जमलोकी एवं सचिव अरूण तिवारी ने बताया कि क्रिकेट एसोसियेशन ऑफ उत्तराखण्ड (सीएयू) के निर्देशानुसार घरेलू सत्र 2022-23 के लिए जनपद स्तर पर ट्रायल/लीग आयोजित किए जाने हैं। रुद्रप्रयाग जिला क्रिकेट एसोसियेशन ने विगत दिनों बैठक का आयोजन कर निर्णय लिया है कि यात्रा सीजन, मैदान की उपलब्धता एवं समय सीमा को देखते हुए इस वर्ष जिले की टीम के चयन हेतु पहले ट्रायल तथा उसके बाद खिलाड़ियों की उपलब्धता के अनुसार टीम बनाकर उनके बीच लीग कराई जाए।