Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 28 Nov 2022 5:58 pm IST


ऑनलाइन बाजार ने तोड़ी अल्मोड़ा के स्थानीय कारोबारियों की कमर


अल्मोड़ा : डिजिटल युग में खरीदारी के बदलते दौर ने विवाह सीजन पर बाजार में ग्रहण लगाने का काम किया है। ऑनलाइन बाजार में लाखों का कारोबार हो रहा है लेकिन बाजार में कंगाली छाई है। हालात ये हैं कि स्थानीय कारोबारी मायूस बैठे हैं और ऑनलाइन डिलीवरी करने वालों के हाथ खाली नहीं हैं।अल्मोड़ा में ऑनलाइन बाजार ने स्थानीय व्यापार को प्रभावित किया है। व्यापार के बदलते इस स्वरूप ने बाजार में विवाह सीजन की रौनक फीकी कर दी है। बीते एक दशक से ऑनलाइन बाजार खासा बढ़ा है। लोग स्थानीय दुकानों से कम और ऑनलाइन बाजार से खरीदारी अधिक कर रहे हैं। अंदाजा लगाया जा सकता है कि हर रोज यहां 15 लाख से अधिक का ऑनलाइन कारोबार हो रहा है। इसका सीधा असर विवाह सीजन में देखने को मिल रहा है। पूर्व तक विवाह सीजन में कपड़े, जूतों, सजावटी सामान सहित अन्य दुकानें ग्राहकों से गुलजार रहती थीं लेकिन अब यहां सन्नाटा हैस्थानीय कारोबारियों के मुताबिक ऑनलाइन बाजार ने उनकी कमर तोड़ दी है।