बागेश्वर। यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता से मारपीट और गालीगलौज से भड़के कांग्रेसियों ने पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। मारपीट के आरोपी दरोगा को निलंबित करने की मांग करते हुए कांग्रेसियों ने एसपी कार्यालय में धरना दिया। कांग्रेसियों के तेवर देखकर प्रभारी एसपी विपिन चंद्र पंत ने 72 घंटे के भीतर कार्रवाई का आश्वासन देकर कांग्रेसियों को शांत कराया। आश्वासन के बाद कांग्रेसियों ने धरना स्थगित कर दिया।