अल्मोड़ा-रानीखेत विधानसभा क्षेत्र के गांवों की समस्याएं अब मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत तक पहुंच गई हैं। भाजपा नेता डॉ. प्रमोद नैनवाल ने उन्हें यह समस्याएं बताईं।
उन्होंने बासोट स्थित भवानी देवी और सगनेटी जाल स्थित सिलोर देवी पंपिंग योजना का पुनर्गठन, चापड़, नौघर, लछिना, तिपोला, बोहरागांव, पोखरी, खुसालकोट, मलोना के लिए नई पंपिंग पेयजल योजना स्वीकृत करने की मांग की।