मध्यप्रदेश के रीवा में नुपुर शर्मा के समर्थक पर हमला करने का मामला सामने आया है। युवक सोशल मीडिया में नुपुर शर्मा के समर्थन में अक्सर पोस्ट और कमेंट करता था।
जानकारी के मुताबिक, रीवा जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र निवासी युवक को ऑफिस जाते समय बात करने के लिये बुलाया। और फिर उस पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। फिलहाल घायल युवक अस्पताल में भर्ती है।
बताया जा रहा है कि, पीड़ित का भाई आरएसएस से जुड़ा है। पीड़ित अक्सर ही सोशल मीडिया में हिन्दूवादी और नुपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट और कमेंट करता था, जिसके चलते उस पर एक युवक ने जानलेवा हमला किया। पीड़ित ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसके परिचित के एक युवक ने उसे घर से ऑफिस जाते समय बात करने के लिए बुलाया था, जब वह युवक के पास पहुंचा तो उसने उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी।
फिलहाल घायल युवक को इलाज के लिए रीवा के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।