Read in App


• Tue, 6 Jul 2021 10:45 am IST


50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे शॉपिंग मॉल


उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू 13 जुलाई सुबह छह बजे तक बढ़ा दिया गया है। वहीं कोविड कर्फ्यू में कुछ ढील देते हुए शॉपिंग मॉल खोलने की अनुमति दे दी है। प्रदेश में सभी शॉपिंग मॉल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुल सकेंगे। लेकिन सिनेमा हॉलए मल्टीपलेक्स व स्वीमिंग पूल अभी नहीं खोले गए हैं  इसके अलावा रविवार को साप्ताहिक बंदी के की जगह पर अब बाजारों को पारंपरिक रूप से खोलने की इजाजत होगी। लेकिन बाजार सुबह आठ बजे से शाम सात बजे तक ही खोले जा सकेंगे। प्रदेश सरकार ने दूसरे राज्यों से उत्तराखंड आने वाले लोगों के लिए आरटीपीसीआरए एंटीजनए ट्रू नेटएसीबी नेट और रैपिड एंटीजन टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट की अनिवार्यता को बरकरार रखा है।