मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुनीता टम्टा ने जनपद में सात अगस्त तक कोविड वैक्सीनेशन का लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने प्रत्येक चिकित्सालय की सफाई व्यवस्था में ध्यान देने व प्रत्येक व्यक्ति को चिकित्सालय से ही दवाइयां उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जनपद के स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी की बैठक लेते हुए सीएमओ ने कहा कि अब तक जनपद में वैक्सीनेशन के कार्य में महत्वपूर्ण कार्य किया है। कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी मिलकर सात अगस्त तक लक्ष्य पूर्ण करने का प्रयास करें। कहा कि मिलकरयह प्रयास किया जाय कि जनपद में कोई भी बिना कोविड वैक्सीनेशन के लिए न रहे इसके लिए प्रयास किया जाय।