देहरादून। कालसी चकराता मार्ग पर कालसी से करीब 06 किलोमीटर आगे धोइरा बैण्ड पर एक वाहन मोटरसाइकिल नंबर-PB-0007 यामाहा FZ अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 200 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गई। जिसमें मो0सा0 सवार विक्की पुत्र मठौरदास निवासी- ग्राम मिण्डाल तहसील/थाना चकराता जनपद देहरादून उम्र 20 वर्ष की गहरी खाई में गिरनें के कारण गंभीर चोटों से मौके पर ही मृत्यु हो गई। मृतक विक्की के शव को थाना कालसी पुलिस व SDRF टीम द्वारा कड़ी मसक्कत के बाद खाई से निकालकर विकास नगर मोरचरी भेजा गया। उक्त मृतक अपनें गाँव मिण्डाल से विकास नगर आ रहा था। मृतक के शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही विकासनगर मोर्चरी में करायी जा रही है। घटना के कारण की जाँच की जा रही है।