रुद्रप्रयाग : गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार ने कहा कि केदारनाथ दर्शन को आने वाले किसी भी यात्री को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को निर्देश देते हुए यात्रियों की सुरक्षा के लिए समुचित कदम उठाने के भी निर्देश दिए।केदारनाथ यात्रा तैयारियों की समीक्षा के लिए गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार केदारनाथ धाम पहुंचे। यहां उन्होंने अधिकारियों के साथ यात्रा तैयारियों की समीक्षा की। अधिकारियों को निर्देश दिए कि यात्रा के सफल संचालन के लिए अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन कुशलता, सेवाभाव एवं आपसी समन्वय के साथ करें। तीर्थयात्रियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। उन्होंने स्वास्थ्य संबंधी सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करने को कहा। यात्रा मार्ग से धाम तक पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही वाटर एटीएम बढ़ाने के भी निर्देश दिए।