सीएम ने सुना पीएम के "मन की बात" कार्यक्रम, कहा लोगों को मिलती है प्रेरणा
आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना। उन्होंने कहा कि मन की बात लोगों को नए कार्य करने और समाज के लिए अनेक कार्य करने की प्रेरणा देता है। वहीं आजादी के 75 वर्ष के उपलक्ष्य मे अमृत महोत्सव सम्पूर्ण देशवासियों का कार्यक्रम प्राप्त हो रहे हैं साथ ही प्रधानमंत्री की अपील पर मुख्यमंत्री ने सभी को कोरोना की गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है। वर्तमान में चल रहे टोक्यो ओलंपिक में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियो का हौसला बढ़ाने के लिए भी सीएम ने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया।