देहरादून के पटेलनगर स्थित राजकीय दून मेडिकल कॉलेज एमबीबीएस के छात्र से रैगिंग का मामला सामने आने के बाद अब पांच छात्रों को छात्रावास से निष्कासित कर दिया गया है। कॉलेज ने रविवार को पांच एमबीबीएस छात्रों को छात्रावास से निष्कासित कर दिया है। हालांकि जांच अभी जारी है। खबरों के मुताबिक, मामले को शुल्क घटाने को लेकर चल रहे एमबीबीएस छात्रों के आंदोलन से भी जोड़कर देखा जा रहा है। जिसमें यह बात सामने आई है कि जूनियर छात्र-छात्राओं को जबरन इस आंदोलन में शामिल होने के लिए दबाव बनाया जा रहा है।