अल्मोड़ा: महिला बॉक्सर आरती धरियाल ने जालंधर में हुई अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में कमाल किया है. महिला बॉक्सर आरती धरियाल ने प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता है. आरती धरियाल सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा का प्रतिनिधित्व करती हैं. महिला बॉक्सर आरती धरियाल के बेहतरीन प्रदर्शन पर खिलाड़ियों में खुशी की लहर है.सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय की महिला बॉक्सर खिलाड़ियों की टीम ने इससे पूर्व हुई नॉर्थ ईस्ट जोन की प्रतियोगिता में भी शानदार प्रदर्शन किया था. जिसके बाद इनमें से 6 महिला बॉक्सरों ने अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया था. महिला बॉक्सर आरती धरियाल ने इस प्रतियोगिता के प्रथम मैच में केवीपीयूएम की बॉक्सर सरबनी को पराजित किया था.दूसरे मैच में सीडीएल विश्वविद्यालय की प्रतिभा तथा यूओकेके विश्वविद्यालय की निशा को पराजित किया. इस अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में एसएसजे विश्वविद्यालय की आरती को कांस्य पदक प्राप्त हुआ है. बॉक्सर आरती धरियाल की इस उपलब्धि के लिए एसएसजे अल्मोड़ा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सतपाल सिंह बिष्ट ने खुशी व्यक्त करते हुए बधाई दी है.