Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 1 Jan 2023 10:00 am IST


पूर्णागिरि मेला 01 जनवरी 2023, मेला प्रशासन ने पूरी की तैयारी; इस बार ये होगा खास


पूर्णागिरि में नववर्ष का मेला कल (एक जनवरी 2023) होगा। इसके लिए मेला प्रशासन और मंदिर समिति ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। साथ ही, थर्टी फर्स्ट और नए साल के मेले को लेकर पुलिस ने प्लान और रूट तैयार किए हैं। मेले में करीब एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है।

मंदिर समिति के अध्यक्ष किशन तिवारी ने बताया कि नववर्ष के लिए माता के दरबार को आज फूल मालाओं से सजाया जाएगा। कोतवाल चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि मेले को देखते हुए यातायात व्यवस्थाओं के रूट तय किए गए हैं। बताया कि श्रद्धालु माता के दर्शन के बाद शारदा घाट में स्नान के लिए आते हैं। उनकी सुविधा के लिए स्थानीय पुलिस के अलावा जल पुलिस, एसडीआरएफ और गोताखोर की नियुक्ति की गई है।

छोटे वाहनों के लिए भैरव मंदिर और ठुलीगाड़ में पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। बड़े वाहन बूम बैरियर तक ही जाएंगे। इनकी पार्किंग बूम, उचौलीगोठ रामलीला मैदान और एआरटीओ कार्यालय तिराहे के पास रौखड़ पर पार्क किए जाएंगी। सिद्धबाबा दर्शन वाले यात्रियों के लिए मस्जिद तिराहा, शारदा बैराज पर वाहन पार्क किए जाएंगे।