यूपी में नई सरकार का गठन हो गया है। नई सरकार के गठन के बाद अब सबकी नजरें विभागों पर टिकी हैं। किसे कौन सी जिम्मेदारी दी जाएगी? इसको लेकर मंत्रियों में बेचैनी बढ़ गई। दोबारा मंत्रिमंडल में शामिल हुए मंत्रियों के विभाग बदलेंगे या नए चेहरों को मौका दिया जाएगा? फिलहाल इस पर कल फैसला हो जाएगा। रविवार को होने वाले बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ विभागों का बंटवारा करेंगे। सिद्धार्थनाथ सिंह, दिनेश शर्मा, श्रीकांत शर्मा जैसे 22 दिग्गजों को इस बार बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है, उनके स्थान पर इस बार किन्हें मौका मिलेगा, इस पर भी जोरों से कयास लगाने शुरू हो गए हैं। हालांकि अभी आधिकारिक रूप से विभागों के बंटवारे को लेकर किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं हुई है। पार्टी सूत्रों के अनुसार जिस तरह से नए चेहरों पर भरोसा जताया गया है उससे लगता है कि इस बार विभागों के बंटवारे में भी बड़ा बदलाव नजर आ सकता है। इसकी झलक शनिवार को सीएम योगी की अफसरों संग हुई बैठक में साफ देखने को मिली है।