आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता कर्नल अजय कोठियाल (सेनि) ने हाई कोर्ट से मुफ्त बिजली गारंटी योजना पर दायर याचिका को निस्तारित किए जाने पर कहा कि यह सच्चाई की जीत है। हाई कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई में कहा कि यह मामला कोर्ट का नहीं है।
शुक्रवार को कर्नल कोठियाल ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि आप की मुफ्त बिजली गारंटी योजना से भाजपा और कांग्रेस घबरा गए हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के करीबी ने यह याचिका कोर्ट में दायर की थी। कहा कि हम ऊर्जा प्रदेश में रहते हैं, ऐसे में मुफ्त बिजली जनता का अधिकार है। उन्होंने भाजपा-कांग्रेस को चुनौती देते हुए कहा कि जिस भी राज्य में दोनों दलों की सरकार है, वहां वह मुफ्त बिजली देकर दिखाएं।