Read in App


• Fri, 29 Mar 2024 6:12 pm IST

वीडियो

पौड़ी की लड़ाई मुंबईवासी और दिल्लीवासी पर आई...



भाजपा ने बीते दिन रेबासी मुद्दे पर फैलाए जा रहे भ्रम पर पलटवार करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी गोदियाल को मुंबईवासी ठहराया था  । पार्टी नेता एवं पूर्व दायित्वधारी रविंद्र जुगरान ने उनके द्वारा नामांकन में दी गई जानकारी का हवाला देते हुए कहा, व्यवसाय, घर, शिक्षा, गाड़ी एवं परिवार समेत लगभग सभी जानकारियां उनके बाहरी होने का सबूत देती है और वे दूसरों पर झूठा आरोप लगा रहे हैं । 2003 में देवभूमि आने वाले मुद्दाविहीन और विचारहीन कांग्रेस उम्मीदवार,अब दूसरों को रैबासी, प्रवासी का प्रमाणपत्र बांट रहे हैं।