Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 8 Mar 2022 7:26 pm IST


चौराहों और आबादी में निगम ने खोली 28 चौकियां


 नगर निगम की ओर से स्थापित की गई चौकी । नगर निगम की ओर से स्थापित की गई चौकी । - फोटो : HARIDWAR नगर निगम ने स्वच्छता रैंकिंग में सुधार के लिए कवायद शुरू कर दी है। बेहतर रैकिंग के लिए कूड़ा निस्तारण से लेकर अब शिकायतों का समाधान करने लिए करीब 28 चौकियां स्थापित की गई हैं। इन चौकियों में सुपरवाइजरों की तैनाती रहेगी। जहां निगम के कंट्रोल रूम नंबर से लेकर संबंधित सुपरवाइजर का नाम और नंबर अंकित होगा। यहां सफाई से संबंधित शिकायत भी लोग दर्ज करा सकेंगे। स्वच्छता सर्वेक्षण में नगर निगम पिछले कई सालों से पिछड़ता चला आ रहा है। बीते वर्ष हरिद्वार की देशभर में 285 वीं रैंक थी। लेकिन इस बार स्वच्छता रैंकिंग में सुधार के लिए निगम लगातार प्रयास कर रहा है। सराय स्थित ट्रंचिंग ग्राउंड में कूड़ा प्रोसेसिंग के साथ ही लोगों को जागरूक करने के लिए कार्य किया जा रहा है। अब एक मार्च से स्वच्छता सर्वेक्षण शुरू हो गया। मतगणना के बाद कभी भी भारत सरकार की टीम के हरिद्वार पहुंचने की संभावना है। इसको देखते हुए निगम व्यवस्था बेहतर करने में जुटा है।