गरुड़। एक दिन पहले जंगल की आग ऑटोमोाइल की दुकान तक पहुंच गई। उस आग को किसी तरह काबू किया तो अब अणां के जंगल में फिर से आग लग गई है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दे दी है, लेकिन खबर लिखे जाने तक वन कर्मी मौके पर नहीं पहुंचे थे। लगतार सुलग रहे जंगल से ग्रामीण परेशान हैं। महिलाएं आग के चलते जंगल लकड़ी आदि लेने नहीं जा पा रहे है।