टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मैडल जीतकर इतिहास रचने वाली वेटलिफ्टर मीराबाई चानू आज अपने वतन भारत लौट आयी हैं। दिल्ली एयरपोर्ट पहुँचने पर उनका ज़ोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान लोग उन्हें शुभकामनायें देते हुए और भारत माता की जय के नारे लगाते हुए नज़र आये। हवाई अड्डे पर ही उनका आरटीपीसीआर टेस्ट भी हुआ। सिल्वर मेडलिस्ट चानू के साथ फोटो खिंचवाने के लिए लोगों की भीड़ लग गयी।