आपके जीवन में प्यार और त्याग का पर्याय कौन है या वह कौन है जो अपने परिवार की खुशी के लिए कुछ भी करने को हमेशा तैयार हो। यह सवाल जितने भी लोगों से पूछा जाए, जवाब एक होगा- मां। हम सभी को जीवन में हर पड़ाव पर मां से ही सबसे ज्यादा प्यार और स्नेह मिलता है। इन सबके साथ मिलता है जीवन को बेहतर बनाने वाले अनमोल नुस्खे।
ये नुस्खे आम तौर पर हमारे हेल्थ से जुड़े होते हैं, हमारे लाइफ-स्टाइल से। लेकिन इन सभी चीजों के साथ-साथ माएं हम सभी को महत्वपूर्ण वित्तीय सीख भी दे जाती हैं। मां द्वारा दी गई सीख से हमें अपने भविष्य और जीवन के लक्ष्य को संवारने और हासिल करने में मदद मिलती है।