चुनावी दंगल में धर्मनगरी सियासत की धुरी बन गई है। हरिद्वार जिले में उत्तराखंड की सर्वाधिक 11 विधानसभा सीटें हैं। खेती-किसानी और आबादी के लिहाज से भी जिला प्रदेश में अव्वल है। प्रदेश में सत्ता की कुर्सी की राह आसान करने में धर्मनगरी के लोग अहम भूमिका निभाते हैं। यही वजह है मतदान की तिथि नजदीक आने के साथ ही हरिद्वार राजनेताओं का केंद्र बिंदु बन गया है। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के हुंकार भरने के बाद रविवार से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तीन दिन हरिद्वार में रहेंगे। इसी हफ्ते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गंगा आरती में शामिल होने की भी संभावना है।