खटीमा में रिश्तेदार की गमी में शरीक होकर लौट रहे बाइक सवार ससुर-दामाद समेत तीन लोगों की अज्ञात वाहन की चपेट में आकर मौत हो गई। इससे गांव में मातम पसर गया। तीनों को गमगीन माहौल में गांव के कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया।
ग्राम डियुढ़ी निवासी जलीस अहमद (40) पुत्र मोहम्मद हनीफ अपने दोस्त अकरम खान (38) पुत्र हामिद रजा और रिश्ते के ससुर इंतजार हुसैन (50) पुत्र अनवर हुसैन के साथ बुधवार की शाम खटीमा के गोटिया में अपने रिश्तेदार की मौत होने पर अंतिम संस्कार में शरीक होने गए थे। देर रात तीनों एक ही बाइक से घर लौट रहे थे। प्रतापपुर चौकी के पास हाईवे पर ग्राम सुंदरनगर तिराहा पर सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद चालक वाहन समेत फरार हो गया।