देहरादून: चमोली आपदा मैं लापता लोंगो का शव नहीं मिला दो पुतले जलाकर अंतिम संस्कार कर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है विकास नगर के रहने वाले, चमोली में आई आपदा के दौरान 9 दिन बीत गए हैं अब तक लापता कई लोग कई परिवार अभी भी अपनों के लौटने की उम्मीद लगाए बैठे हैं जबकि कई लोगों ने आस छोड़ दी है, कालसी विकासखंड के अंदर आने वाले पंजिया गांव के दो सगे भाइयों समेत चार लोग लापता युवकों का कोई सुराग नहीं मिल पाया वही गांव के सज्जनों ने उन्हें मृत मानकर पुतला और हरिपुर कालसी में यमुना किनारे अंतिम संस्कार किया सज्जनों की पीड़ा देखता हर किसी कीआँख भर आई।