Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 26 Oct 2024 10:35 am IST


सड़क हादसे में युवक की मौत , लोगों में भारी आक्रोश, मुआवजे की मांग को लेकर रोड पर उतरे


लक्सर: हरिद्वार के लक्सर में रायसी-लक्सर मार्ग पर तेज गति से जा रहे ट्रैक्टर ट्राली ने सामने से आ रहे एक बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जिसके बाद गुस्साए लोगों ने जमकर हंगामा किया. वहीं दूसरी ओर लक्सर पुरकाजी मार्ग बस की चपेट में आने से 40 वर्षीय व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.जानकारी के अनुसार लक्सर क्षेत्र के दरगाहपुर गांव निवासी प्रवेश पुत्र बाबूराम सैनी अपनी पत्नी को उसके मायके में छोड़ने गया था, घर वापस लौटने समय रायसी गांव के पास सामने से तेज गति से आ रहे एक ट्रैक्टर ट्राली ने उसकी बाइक को सामने से जोरदार टक्कर मार दी. जिससे प्रवेश (35) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. इसी दौरान किसी ने घटना की सूचना उसके परिजनों को दी. सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे व शव को सड़क पर रखकर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कार्रवाई करने और पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग करने लगे.घटना से गुस्साए मृतक के परिजनों ने रोड जाम कर दी. जिस कारण सड़क के दोनों और जाम लग गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया, किंतु परिजनों ने शव को नहीं उठाने दिया. लोग एसडीएम को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे. मौके पर उपस्थित ग्रामीणों का कहना था कि क्षेत्र में अवैध खनन करने वाले ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर ट्राली को तेज गति से चलाते हैं. जिस कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं. घटना की सूचना मिलने पर लक्सर तहसीलदार प्रताप सिंह चौहान भी मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों को समझने का प्रयास किया. काफी मशक्कत के बाद तहसीलदार के समझाने बुझाने पर ग्रामीण शांत हुए और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.