बागेश्वर-जिले में पिछले सप्ताह हुई बारिश से कई मकान ध्वस्त हो गए हैं। आपदा में बेघर होने वालों को रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा है। सोसायटी ने गरुड़ और कांडा तहसील के तीन परिवारों का गांव जाकर हालचाल जाना और उन्हें राहत सामग्री वितरित की। उन्होंने भविष्य में भी हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।