Read in App


• Thu, 3 Jun 2021 9:09 am IST


हल्द्वानी में 500 बेड के कोविड केयर सेंटर का मुख्यमंत्री ने किया वर्चुअल उद्घाटन


नैनीताल-मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने हल्द्वानी में डीआरडीओ द्वारा स्थापित 500 बेड के अस्स्थाई कोविड केयर सेंटर (जनरल विपिन चन्द्र जोशी) का वर्चुअल उद्घाटन किया। कोरोना के बढ़ते मामलों और कोरोना की तीसरी लहर की संभावनाओं को देखते हुए डीआरडीओ ने राजकीय मेडिकल कॉलेज के खेल मैदान में 500 बेड का आधुनिक सुविधाओं से लैस फैब्रिकेटेड अस्पताल का निर्माण किया है। अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए 375 ऑक्सीजन बेड और 125 आईसीयू बेड बनाए गए हैं। इसमें सौ वेंटिलेटर भी हैं। तीसरी लहर को देखते हुए बच्चों के लिए 50 बेड का आईसीयू प्रस्तावित है। राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सीपी भैसोड़ा ने कहा कि जिला प्रशासन और लोक निर्माण विभाग के सहयोग से अस्पताल को जाने वाली सड़क का डामरीकरण भी हो गया है। ऊर्जा निगम ने भी त्वरित गति से कार्य किया। एसटीएच के एमएस डॉ. अरुण जोशी के अधीन अस्पताल संचालित होगा। इधर, अस्पताल प्रबंधन ने कोविड अस्पताल में डॉक्टरों, स्टाफ नर्स, लिपिक आदि की तैनाती कर दी है।