पौड़ी। जनपद पौड़ी के अगरोड़ा निवासी अनुराग बिष्ट ने चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा पास की है। अनुराग के पिता कविंद्र बिष्ट अगरोड़ा के प्रधान भी हैं। उन्होंने बताया कि उनका बेटा अनुराग बचपन से ही सीए बनना चाहता था। अनुराग की प्रारंभिक शिक्षा अगरोड़ा में ही हुई है जबकि देहरादून में रहकर उसने इस परीक्षा की तैयारी की। वहीं, अनुराग बिष्ट के सीए बनने पर कांग्रेस के प्रदेश सचिव दीपक असवाल, भगवती बिष्ट, मालती देवी, वंदना बिष्ट, आयुष रावत, भारत भूषण, दिगंबर सिंह रावत ने खुशी जताई है।