बीजेपी और शिवसेना के बीच एक बार फिर हिंदुत्व को लेकर लड़ाई छिड़ गई है. जहां बीजेपी का आरोप है कि शिवसेना ने बाल ठाकरे की हिंदुत्व विचारधारा को छोड़ दिया है, वहीं शिवसेना आरोप लगा रही है कि बीजेपी सिर्फ चुनाव जीतने के लिए हिंदुत्व का इस्तेमाल करती है. अब शिवसेना नेता संजय राउत ने भी बीजेपी पर इसे लेकर निशाना साधा है.संजय राउत ने कहा कि, शिवसेना देश की पहली ऐसी पार्टी थी, जिसने हिंदुत्व के मुद्दे पर चुनाव लड़ा था. बीजेपी के नए नेता (नए हिंदुत्ववादी) इतिहास से वाकिफ नहीं हैं. किसी ने उनके इतिहास का पन्ना फाड़ दिया. लेकिन वक्त-वक्त पर हम उन्हें जानकारी देते रहते हैं.