हॉलीवुड के फेमस सिंगर और एक्टर टीम रोथ के बेटे कॉर्मैक का महज 25 साल की उम्र में निधन हो गया। दरअसल, कॉर्मैक कैंसर से लंबे समय से जूझ रहे थे।
कॉर्मैक के परिवार ने इस दुख की खबर की जानकारी देते हुए बयान जारी किया है। उन्होंने बताया कि 16 अक्तूबर को कॉर्मैक रोथ ने ‘‘अपने परिवार की मौजूदगी में शांति से अंतिम सांस ली, जो उसे बेहद प्यार करता था’’।
बताते चले कि, कॉर्मैक रोथ बेनिंगटन कॉलेज के स्नातक निर्माता, संगीतकार और एक बेहतरीन म्यूजिशियन थे। उन्होंने साल 2021, में अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए इस बात का खुलासा किया था कि, उन्हें स्टेज 3 जर्म सेल कैंसर है।