देहरादून। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का नाम लिए बगैर उन पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि कुछ दार्शनिक लोग कहते हैं कि कोरोना जीव है। उसे भी जीने का अधिकार है। यही लोग वैक्सीन की डबल डोज लेने वालों को चारधाम यात्रा की अनुमति देने की बात कर रहे हैं। मीडिया से बातचीत में महाराज ने कहा कि वैक्सीन की डबल डोज ले चुके लोग कोरोना संक्रमण के मद्देनजर कैरियर का काम कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों से आने वालों को बिना आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट के चारधाम यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हाल में ऋषिकेश में आयोजित कार्यक्रम में वैक्सीन की डबल डोज लेने वालों को चारधाम यात्रा की अनुमति देने पर जोर दिया था। यही नहीं, पूर्व में एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने कोरोना को जीव बताया था।