चंपावत-फूल देई छम्मा देई, जतुकै दैला.. उतुकै सही.. और फूल देई छम्मा देई देली द्वार भर भकार गीत गाते हुए बच्चों ने चंपावत जिले के तमाम इलाकों में फूल देई का पर्व उल्लास से मनाया। बच्चों ने प्योली, बुरांश, आड़ू, खुमानी, पुलम के फूल और चावल से घरों की देहरी का पूजन किया। छोटे बच्चों को गुड़, चना और रुपये भी उपहार में दिए गए। वहीं पहली बार एसएसबी की पंचम वाहिनी के आवासीय परिसरों में भी फूल देई का पर्व मनाया गया।